संतोषगढ़ में 63 ग्राम चिट्टे के साथ युवक- युवती गिरफ्तार
ऊना/सुशील पंडित : नशे के सौदागरों को लगा था कि वह पुलिस को चकमा देकर हिमाचल में चिट्टा सप्लाई करने में कामयाब हो जाएंगे। मगर पुलिस ने उनकी सारी प्लानिंग को विफल कर दिया। असल में नंगल के गांव गोहलनी का रूप लाल पुत्र राम आसरा और नंगल के वार्ड नंबर 6 की रहने वाली निशा पत्नी प्रदीप कुमार एक बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर चिट्टे की सप्लाई करने हिमाचल में दाखिल होते हैं। देखने में ऐसा लग रहा था मानो कोई फैमिली घूमने के लिए हिमाचल आई हो। मगर फैमिली दिखने का यह प्रपंच हिमाचल के युवाओं की नसों में चिट्टे का जहर घोलने के लिए रचा गया था। इन शातिर नशा तस्करों से हिमाचल प्रदेश की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 63.58 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टास्क फोर्स के एडिशनल एसपी कुलभूषण वर्मा की अगुवाई में गठित की गई टीम ने संतोषगढ़ के इंद्र पैलेस के पास नाकेबंदी कर रखी थी। जैसे ही बाइक संख्या ( पीबी 74सी 0676) पहुंची पुलिस की नजर उन पर पड़ गई। टीम को देख चालक ने बाइक की गति तेज कर ली। शातिर तस्करों ने सामान से भरा एक लिफाफा बाइक के ओडोमीटर पर टिका रखा था। चैकिंग करने पर उसमें चिट्टा पाया गया। पुलिस ने महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया और छोटे बच्चे को उसके नाना के हवाले कर दिया जो रोपड़ जिले का रहने वाला है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।