ऊना/सुशील पंडित : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पी.जी. कॉलेज ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राघव शर्मा मुख्यातिथि थे।निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान के महत्व पर प्रतियोगिताएंँ करवाई गईं। इस अवसर पर वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नाटक प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के बच्चे शिवांगी शर्मा, अश्लेषा ,खुशी राणा ,दिया शर्मा, सरयू राणा, वृंदा, दिवांश राणा, मोहम्मद नोमान खान, दिव्या शर्मा पूरे जिले में तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट जी ने इस उपलब्धि के लिए बच्चों को बधाई दी।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास तथा प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है।
