पंचकूला: शहर में डीसी का तबादला होने के बाद अभी तक नए डीसी ने जॉइन नहीं किया है परंतु उससे पहले ही कई स्कूल के बच्चे डीसी ऑफिस में अपनी दिक्कतें लेकर पहुंच गए हैं। पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के गांव गुमथला के बच्चे पेरेंट्स के साथ स्कूल ड्रेस में अपने स्कूल बैग लेकर डीसी ऑफिस में पहुंचे। उन्होंने इस दौरान शिकायत की कि बरसात ने उनके गांव का आने-जाने का रास्ता तोड़ दिया है।
इसके कारण से गांव में आने-जाने का रास्ता नहीं है। सभी बच्चे पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र के गांव गुमथला में रहते हैं और पढ़ने के लिए पंचकूला में आते हैं। अब हाल ही में हुई भारी बरसात के कारण उनके गांव के कच्चे रास्ते को तोड़ दिया गया है जिसके कारण रास्ता अब जाने के काबिल ही नहीं बचा। ऐसे में स्कूल में आने-जाने के लिए बच्चों और उनके पेरेंट्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
गांव वालों ने पहले भी कई बार गांव में पक्का रास्ता बनाने के लिए प्रशासन और स्थानीय विधायक से मांग पर भी की थी परंतु रास्ता नहीं बना। ऐसे में बच्चे अपनी दिक्कत लेकर डीसी ऑफिस में पहुंचे हैं और प्रशासन से गांव में पक्का रास्ता बनाने की मांग की है ताकि उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए। बच्चों ने प्रशासन और सरकार से यह अपील की है कि जल्द से जल्द उनके आने-जाने वाला रास्ता खुलवाया जाए ताकि वह स्कूल में जा पाएं।
रास्ता प्रभावित होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गांव के लोग और स्कूली छात्रों ने इस दौरान एसडीएम पंचकुला चंद्रकांत कटारिया के साथ भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याएं प्रशासन को बताई। वहीं प्रशासन की ओर से यह आश्वासन भी दिया गया है कि यह समस्या जल्द से जल्द निपटा दी जाएगी।