ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल में बाल दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। दिन की शुरुआत विशेष प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू के विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन और बाल-प्रेम पर प्रभावशाली भाषण दिए। विशेष आयोजन के बाद खेल गतिविधियों की शुरुआत हुई।

कक्षा पहली और दूसरी के नन्हें बच्चों के लिए ‘लेमन एंड स्पून रेस’ तथा ‘बैलून रेस’ का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कक्षा तीसरी, चौथी और पांँचवीं के विद्यार्थियों ने ‘ हिट द टार्गेट’ और’ म्यूज़िकल चेयर्स’ जैसी रोचक प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। कक्षा छठी ,सातवीं और आठवीं की लड़कियों के बीच बास्केटबॉल मैच और लड़कों के बीच क्रिकेट मैच ने दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं कक्षा नौवीं और दसवीं की लड़कियों के’ क्रिकेट मैच ‘और लड़कों के ‘बास्केटबॉल मैच’ ने प्रतियोगिता को और रोमांचक बना दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल दीपक कौशल ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चे ही देश का उज्ज्वल भविष्य हैं और विद्यालय उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए सदैव समर्पित है।
विद्यालय के निदेशक अनुज वशिष्ट ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना विकसित करना है।