ऊना/सुशील पंडित : सी.बी.एस.ई की ओर से घोषित 10 वी और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के उपलक्ष पर 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों को आज स्कूल में सम्मानित किया गया । इस अवसर पर स्कूल मैनेजमेंट व अभिभावकों के बीच छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन व उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई ।अभिभावकों ने इस सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ और मैनेजमेंट को दिया और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। वशिष्ट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बताया कि स्कूल के 27 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में शिवांश ने 96% अंक लेकर जिला ऊना में प्रथम स्थान हासिल किया । विज्ञान संकाय में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के ऋत्विक सैनी ने 96% अंक लेकर जिला ऊना में प्रथम स्थान हासिल किया ।दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वशिष्ट पब्लिक स्कूल की छात्रा राशि ने 97% अंक लेकर जिला ऊना में प्रथम स्थान हासिल किया है।
पिछले वर्ष भी जिला ऊना में वशिष्ट पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया था। 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले ऋतिक सैनी, अखिलेश साहनी,आदित्य लाल, ईशान शर्मा, कनिष्का विज, अमिति शर्मा ,आकांक्षा रायजादा ,हरमनजोत कौर ,शिवांश, तनुष भोगल, शगुन ठाकुर, अंबिका रसिन ,समर्थ , जैसमीन कौर, राशि , वृंदा, श्रुति सुधा पांडा ,आंचल ,आयुषी रायजादा, प्रांजल कौशल, अनुष्का, विनायक राणा, आशीष, अनामिका पुरी, रितिका, अक्षित सिंह और अरनव छाबड़ा अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में उपस्थित रहे। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने अभिभावकों को बधाई दी और उनका स्कूल पर विश्वास जताने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राज वशिष्ठ उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन सतपाल वशिष्ट ने अभिभावकों का धन्यवाद किया और यह भरोसा दिलाया कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल की टीम भविष्य में भी इस तरह के परिणाम देती रहेगी।