अस्पताल आग की दृष्टि से अति संवेदनशील: कमांडेंट
ऊना\सुशील पंडित: ऊना मुख्यालय के ब्लेसिंग चाइल्ड अस्पताल के कर्मियों ने आग बुझाने के गुर सीखे । अग्निशमन विभाग ऊना के केंद्र अग्निशमन अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि शनिवार को फायर ब्रिगेड टीम ऊना ने अस्पताल क्षेत्र में आग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।
बताया कि अस्पताल क्षेत्र आग की दृष्टि से अति संवेदनशील है । इसलिए आग लगने की स्थिति में सभी को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना लाजमी आना चाहिए। । अगर किसी कारण आग लग जाती है। तो किस प्रकार आग पर नियंत्रण डालना है। ओर किस आग पर कौन से यंत्र का प्रयोग करना है। इसी जागरूकता अभियान में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मॉक ड्रिल की ओर स्टाफ को आग के बारे में अलर्ट किया व। अग्निशमन यंत्रों व सुरक्षा उपकरणों को चलाने का अभ्यास करवाया गया है।
अशोक राणा ने बताया कि मॉक ड्रिल से स्टाफ को आग बुझाने के लिए कई ट्रिक सीखने को मिले है।जिनका सदुपयोग समय समय पर किया जा सकेगा। होमगार्ड्स कमांडेंट हितेश लखनपाल ने कहा कि जिला में आग व आपदा को लेकर लगातार जागरूकता अभियान जारी है । अस्पताल आग की दृष्टि से अति संवेदनशील है । इसलिए सभी को अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करना सिखाया गया है ।