फतेहगढ़ साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज सुबह ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होकर माता गुजरी जी और छोटे साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह जी की बेमिसाल शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री ने शहीदी सभा के दिनों के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरा पंजाब इन दिनों को ‘शोक के दिनों’ के रूप में मनाता है, क्योंकि इन्हीं दिनों में अत्याचारी शासकों द्वारा छोटे साहिबज़ादों को जीवित ही दीवार में चिनवा दिया गया था। उन्होंने कहा कि यह अद्वितीय और अनुपम कुर्बानी न केवल पंजाबियों और देशवासियों के लिए, बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीदी सभा के दौरान लगभग 50 लाख श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब पहुंचकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

गुरु घर में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि ये महान कुर्बानियां मानवता के इतिहास में बेमिसाल हैं और आने वाली पीढ़ियों को ज़बर, ज़ुल्म और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देती रहेंगी। उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि केवल सिखों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मानव जाति के लिए प्रेरणा का स्रोत है। छोटे साहिबज़ादों की शहादत को ‘नन्ही जानों का बड़ा साका’ कहा जाता है और यह मानवता के धर्म पालन के अधिकार की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ विश्वभर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों का विवरण देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं, यातायात, स्वच्छता और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहादत दिवस भी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। शहीदी दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ नाम देने के विवाद पर उन्होंने कहा कि साहिबज़ादों की कुर्बानी किसी एक दिन तक सीमित नहीं की जा सकती और इसे शब्दों में बयां करना असंभव है।

यह भी पढ़े:
- IAS Officers एसोसिएशन ने ‘मिशन चढ़दी कला’ के समर्थन में दिया पांच लाख रुपये का दान
- श्री गुरु तेग बहादर जी की 350वीं जयंती पर पंजाब सरकार ने भेजा देशभर के CM को न्योता
- ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत पंजाब में 94 नशा तस्कर गिरफ्तार , 298 स्थानों पर की छापेमारी
- पंजाब सरकार ने की बाढ़ प्रभावित जिलों के किसानों को मुफ्त गेहूं के बीज वितरण की शुरुआत