चंडीगढ़: पंजाब में ‘मिशन रोजगार’ के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिक्षा विभाग के 606 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपकर रोजगार के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। चार वर्षों में कुल 61,281 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जिनमें 385 स्पेशल एजूकेटर, 157 प्राइमरी शिक्षक, 8 प्रिंसिपल और 56 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नियुक्तियां पूरी तरह मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर की गई हैं और पिछली सरकारों की तरह किसी चहेते को नौकरी नहीं दी गई।
मुख्यमंत्री ने विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सरकारी स्कूलों में पहला अलग कैडर बनाने की भी घोषणा की। इसके तहत 385 स्पेशल एजूकेटर शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिससे लगभग 48,000 विशेष जरूरत वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने नए शिक्षकों को बच्चों के भविष्य में मार्गदर्शन और मानवता की सेवा का संदेश देते हुए कहा कि शिक्षक का योगदान बच्चे के जीवन को आकार देने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पंजाब के सरकारी शिक्षकों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। 234 प्रिंसिपलों और शिक्षा अधिकारियों ने सिंगापुर में, 249 हेड टीचर्स ने IIM अहमदाबाद में और 216 प्राइमरी शिक्षकों ने फिनलैंड की टुर्कू यूनिवर्सिटी में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 118 स्कूल ऑफ़ एमिनेंस स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे गरीब बच्चों को सुनहरा भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।
