चंडीगढ़ः पंजाब से बड़ी ख़बर सामने आई है। गौरव यादव पंजाब के नए कार्यकारी डीजीपी होंगे। डीजीपी वीके भावरा के छुट्टी पर जाने के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने उन्हें चार्ज दे दिया है। वह आज ही कार्यकारी डीजीपी की कुर्सी संभाल लेंगे। डीजीपी वीके भावरा आज से 2 महीने की छुट्टी पर चले गए हैं।
इसके अलावा वह केंद्र में डेपुटेशन पर जाने का लेटर लिख चुके हैं। जिसे राज्य सरकार मंजूरी दे चुकी है। अब परमानेंट डीजीपी के लिए राज्य सरकार UPSC को पैनल भेजेगी। जिसके बाद पक्के डीजीपी की नियुक्ति होगी। हालांकि 6 महीने तक सरकार कार्यकारी डीजीपी के तौर पर काम कर सकते हैं।
सीएम मान के स्पेशल प्रिंसिपिल सेक्रेटरी यादव
1992 बैच के आईपीएस अफसर गौरव यादव को सरकार बनते ही सीएम भगवंत मान का स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाया गया था। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि यादव ही अगले कार्यकारी डीजीपी होंगे। इस रेस में डीजीपी एसटीएफ और जेल हरप्रीत सिद्धू का भी नाम था। हालांकि उन्हें यह जिम्मेदारी नहीं मिली।