चंडीगढ़: सर्दियों के मौसम को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों की ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) के समय में बदलाव किया है। जारी हुए नए शेड्यूल के मुताबिक 16 अक्तूबर 2025 से 15 अप्रैल 2026 तक समय यह आदेश जारी रहेंगे।
प्रशासन के अनुसार, अब सरकारी बहु-विशेषता अस्पताल (GMSH), सेक्टर 16 सहित इससे संबद्ध सभी एएएम/यूएएएम/डिस्पेंसरी, सिविल अस्पताल सेक्टर 22, सिविल अस्पताल मनीमाजरा और सिविल अस्पताल सेक्टर 45 में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
वहीं, सेक्टर 29 और सेक्टर 23 की ईएसआई डिस्पेंसरी तथा यूटी सचिवालय और हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी के मौजूदा समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ऐसे में मरीजों को सलाह दी जाती है कि वे अस्पताल आने से पहले नए समय के बारे में जानकारी ले लें ताकि उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।