Punjab Roadways की बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, आया नया फरमान

Punjab Roadways की बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, आया नया फरमान Punjab Roadways की बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं की सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी, आया नया फरमान

चंडीगढ़ः राज्य की महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री में सफर करने की सहूलियत देकर राज्य सरकार ने महिलाओं को बहुत बढ़िया तोहफा दिया हुआ है। वहीं अब हाल ही में सरकार ने उनकी सुविधाओं का इजाफा करने की सोची है।

जानकारी मुताबिक, पंजाब सरकार ने पी.आर.टी.सी. के बेड़े में 500 नई बसें और पनबस के बेड़े में लगभग 432 बसें शामिल करने का फैसला किया है। इस फैसले के लागू होने से लोगों सहित सरकारी बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं को अधिक फायदा होगा। वह अब आराम से बसों का अधिक इंतजार किए बिना सफर कर सकेंगी। वहीं इसी के साथ बसों में भीड़ भी कम देखने को मिलेगी।

यह फैसला आज पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर यूनियन की सी.एम. मान के प्रमुख सचिव से मीटिंग के दौरान लिया गया। इस दौरान ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर, सचिव ट्रांसपोर्ट और दोनों विभागों के प्रबंध निदेशकों सहित प्रबंधन के सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही मीटिंग के दौरान सभी कर्मचारियों की मांगों पर विचार किया गया। ट्रांसपोर्ट मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *