चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने रामपाल नामक एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा है। जाँच के दौरान पता चला कि आरोपी हलका नवांशहर-1 में तैनात पटवारी विपिन कुमार का सहायक है और वह पटवारी के लिए 3,000 रुपये की रिश्वत की दूसरी किश्त ले रहा था।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एसबीएस नगर जिले के नवांशहर शहर में न्यू आबादी के निवासी प्रदीप कुमार द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर इस कार्रवाईको अंजाम दिया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को बताया कि विपिन कुमार ने अपने जमीनी घर के विरासत इंतकाल की प्रक्रिया के लिए 5,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद उसने रामपाल को 2,000 रुपये अग्रिम रिश्वत दी थी।
विजिलेंस टीम ने जाल बिछा आरोपी रामपाल को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से दूसरी किश्त के रूप में 3,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इस छापे के दौरान पटवारी विपिन कुमार गिरफ्तारी से बचने में सफल रहा। विजिलेंस ने आरोपी और पटवारी के खिलाफ थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।