चंडीगढ़ः शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी पर शरारती अनंसरों द्वारा पत्थर फेंके गए। इस घटना में खिड़की का शीशा टूट गया। वहीं ट्रेन में सफर कर रहा पत्रकार हादसे में बाल बाल बच गया। दरअसल, जिस खिड़की पर पत्थर लगा है वह उसकी आगे की सीट पर यात्रा कर रहा था। घटना रात 10 बजे के बाद अंबाला के पास हुई।
पत्रकार का कहना है कि वह शताब्दी एक्सप्रेस 12045 से दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे थे कि 10.03 बजे जब ट्रेन अंबाला स्टेशन से गुजरी तो किसी ने बाहर से शरारती अनंसरों द्वारा ट्रेन की खिड़की पर पत्थर फेंका गया, जिससे शीशा टूट गया लेकिन वह बच गए।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। यात्रियों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह से गाड़ी पर पथराव किया गया था, लेकिन उस घटना के दौरान पत्थर खिड़की की बजाय गाड़ी के निचले हिस्से पर लगे थे।