ट्रक ड्राइवर ने जंजीरों से बंधा देख युवक को कैद से छुड़वाया
मोहालीः यह कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं, जहां एक युवक को बंधक बना उससे जबरदस्ती भेड़-बकरियां चरवाने का काम लिया गया और बाद में उसे जंजीरों से बांध दिया जाता रहा। इस कहानी का खुलासा तब हुआ जब एक ट्रक ड्राइवर राजस्थान में भेड़-बकरियां छोड़ने गया और उसने देखा कि युवक जंजीरों से बांधा हुआ था, जब युवक ने अपनी दुख भरी कहानी ड्राइवर को सुनाई तो ट्रक ड्राइवर युवक को अपने ट्रक में बिठाकर पंचकूला ले आया और कुछ पैसे देकर पुलिस के पास भेजा। जहां युवक पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में पहुंचा और थाना प्रभारी रुपेश चौधरी को पूरी कहानी सुनाई।
युवक ने बताया कि जब वह 11 साल का था तो पंचकूला के एक गांव से खेलते हुए एक व्यक्ति अपने साथ राजस्थान ले गया और उसे दूर खेतों में रखा जहां पर ने 17-18 साल तक उसे भेड़-बकरियों को चराने का काम गया और बदले में भेड़-बकरियों को दिए जाने वाला पानी और बचा हुआ खाना दिया जाता था। उसके बाद फिर से उसे जंजीरों से बांध दिया जाता था।
वहीं पीड़ित युवक ने बताया कि उसे ना तो अपना नाम पता मालूम है और ना ही अपने माता-पिता का नाम मालूम है। उसने बताया कि उसको सिर्फ इतना याद है कि वह पंचकूला के किसी गांव का रहने वाला है और उसके पिता परचून की दुकान चलाते थे और साथ में खेतीबाड़ी करते थे। जिस गांव से उसे उठाया गया था उसे गांव में एक हनुमान मंदिर है। युवक ने बताया कि उसके माता-पिता के चार बच्चे हैं और वह अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था।
इस संबंधी सेक्टर-5 थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने बताया कि यह युवक उनके थाने में आया और उसके हाथ में एक चिट्ठी थी। जिसने अपहरण संबंधी पूरी कहानी बताई है कैसे उसे जंजीरों में बांधकर रखा जाता था और काम लिया जाता था। युवक को अपने गांव न माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी रुपेश चौधरी ने अपील की कि जो भी इस युवक को पहचानता है वह सेक्टर 5 थाना में संपर्क कर सकता है।