अकेडमी के 7 बच्चों ने जीते मेडल
बद्दी/सचिन बेंसल: खेलो इंडिया नेशनल प्रोग्राम के तहत फगवाड़ा में आयोजित “अस्मिता खेलो इंडिया ताईक्वांडो लीग 2025 में बद्दी हिमाचल प्रदेश के बच्चों ने 7 पदक जीते। इस प्रतियोगिता में देश के हजारों बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में जीनल भारद्वाज, जोयल भारद्वाज, दिव्यांशी ठाकुर और चहक बाहेती ने क्यूरुगी फाइट इवेंट में गोल्ड मेडल और सानवी डोगरा ने ब्रोंज़ मेडल जीता। पूमसे इवेंट में एकता शर्मा और मीमांसा चायल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
बच्चों की इस उपलब्धि पर टीम कोच समीर कुमार, सहायक कोच और सभी बच्चों के अभिभावको द्वारा बधाई दी गई, साथ ही साथ सभी खिलाड़ियों को आगे ओर ऊंचाइयों को छूने के लिए शुभकामनाएं दी गई। सभी मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आगामी खेलो इंडिया लीग में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे l