ऊना/सुशील पंडित:सड़कों पर यातायात के नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध प्रतिदिन कार्रवाई जारी है। हालांकि कुछ दिन से पुलिस ने ढील भी दे रखी है। एक हफ्ता पहले तक पुलिस रोजाना लगभग 200 चालान करने की गति को जारी रखे हुई थी। हालांकि अब रफ्तार थोड़ी धीमी कर दी गई है। मंगलवार को पुलिस ने जिले की अलग अलग जगहों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 139 वाहनों के चालान किए। उनमें से कुछ ने मौके पर ही भुगतान कर दिया जिसमें पुलिस को 13700 रूपए मिल भी गए।
खुले में सार्वजनिक स्थलों पर बीड़ी सिगरेट पीने वालों पर भी प्रशासन की छिटपुट कार्रवाई चलती रहती है। मंगलवार को धुम्रपान निषेध अधिनियम के तहत 6 लोगों से पुलिस ने 600 रूपए जुर्माना वसूला है। अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर से भी पुलिस 5100 रूपए हासिल करने में कामयाब रही है।
