पठानकोटः जिले में लूटपाट करने वाला गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। हालांकि पुलिस ने पहले गिरोह को पकड़ने की बात कही थी, लेकिन स्नैचरों ने पठानकोट के मनवाल बाग में फिर से वारदात को अंजाम दिया। स्नेचर स्कूटी सवार महिला की सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। मौके पर पहुंची शाहपुर कंडी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते मनवाल बाग निवासी सिमरन ने बताया कि वह अपने पति को खाना देकर बस स्टैंड स्थित दुकान से अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर घर लौट रही थी। जैसे ही वह मनवाल बाग स्थित आंचल पैलेस के पास पहुंची, उसके पीछे बाइक सवार 2 युवक लग गए और उन्होंने उसकी चेन छीन ली और फरार हो गए।
उसने बताया कि सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि उसे कुछ समझ ही नहीं आया। उसने बताया कि उसके पास 2 तोले की चेन थी, जो झपटमारों ने छीन ली। मौके पर पहुंची शाहपुर कंडी थाने की एसएचओ अमनप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने आस-पास लगे कैमरों की जांच की जा रही है और झपटमार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि झपटमारों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।