ऊना/सुशील पंडित: उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सदाशिव मंदिर तलमेहड़ा में सोमवार को दर्शन करने आईं दो महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना घटी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि मंदिर परिसर में भीड़ का फायदा उठाकर एक महिला ने उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन चुरा लिए, महिलाओं के अनुसार दोनों चेनों की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है। जैसे ही उन महिलाओं को चेन स्नेचिंग का पता लगा तो उन्होंने सतर्कता दिखाते हुए संदिग्ध महिला को पकड़ लिया, जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिले के बड़सर निवासी निर्मला देवी और उनकी देवरानी सुनीता देवी सोमवार मंदिर में माथा टेकने आई थीं। जब वे मंदिर परिसर में लगे आइसक्रीम लंगर के पास खड़ी थीं, तभी एक महिला ने भीड़ का फायदा उठाकर उनके गले से सोने की चैन खींच ली।सुनीता देवी को तब शक हुआ जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा कि एक महिला उनके गले की ओर हाथ बढ़ा रही थी। शोर मचाने पर लोगों ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और संदिग्ध महिला को कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया, परंतु आरोपी महिला ने चोरी से इनकार किया है। वहीं पकड़ी गई महिला ने अपना नाम सुरजीत कौर पत्नी गुरमेल निवासी गांव वडवल जिला रोपड़, पंजाब बताया है। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात से इनकार किया और गहनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बावजूद पीड़ित महिलाओं ने तत्काल उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पुलिस ने निर्मला देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार गांव ब्याड़ कलां तह0 बड़सर जिला हमीरपुर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित महिला से पूछताछ कर,पुलिस गहनों की बरामदगी के प्रयास कर रही है।