पठानकोटः भारी बारिश के कारण उफान पर आई रावी, जलालिया, उज और चक्की नदियों ने जिले के विभिन्न गांवों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण पठानकोट जिले के बाढ़ प्रभावित परिवार हाशिये पर आ गए हैं और इन लोगों को अपना जीवन नए सिरे से शुरू करना होगा, जो लोगों के लिए बहुत मुश्किल है। इस कारण लोगों की निगाहें सरकार पर टिकी हैं कि सरकार कब उनकी मदद के लिए आएगी। इसी के चलते आज केंद्रीय टीम ने पठानकोट जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जहां उन्होंने नदियों का आकलन किया और लोगों को हुए नुकसान के बारे में भी जानने की कोशिश की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पठानकोट के उपायुक्त ने बताया कि केंद्र की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने आई है और उन्हें हर इलाके का दौरा कराया गया है, जिसके बाद उन्हें अपनी रिपोर्ट तैयार करनी होगी। केंद्रीय टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करके केंद्र सरकार को सौंपेगी, ताकि बाढ़ प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा मिल सके। इस दौरान प्रशासन ने प्रोटेक्शन वॉल का भी दौरा किया। डीसी आदित्य उप्पल ने बताया कि जिस जगह पर ज्यादा नुकसान हुआ है, वहां लगातार मुरम्मत का कार्य जारी है। वहीं कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में प्रशासन एनडीआरएफ के जरिए लोगों तक राहत सामग्री भेज रहा है।