बद्दी/सचिन बैंसल: यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज महोत्सव “जश्न-ए-उड़ान” का भव्य आयोजन अमरावती वेलफेयर सोसाइटी एवं नैना अपार्टमेंट्स, बद्दी में उत्साह और रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सोसाइटी के गणमान्य अतिथियों ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
महोत्सव में विद्यार्थियों ने ड्राइंग एवं कलरिंग, गायन/वाद्य (म्यूज़िकल मेलोडी), नृत्य, रैम्प वॉक, कविता व कहानी वाचन, पेंटिंग/स्केचिंग, स्पेल बी तथा एक्टिंग/मिमिक्री जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता और मंचीय कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यूनिसन इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गिद्धा, योग, महिला सशक्तिकरण पर आधारित ‘शक्ति डांस’ तथा बैंड परफॉर्मेंस रहा, जिसे दर्शकों से भरपूर सराहना मिली।
विद्यालय निदेशक पंकज अरोड़ा ने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन व रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं। वहीं विद्यालय निदेशक जतिन अरोड़ा ने कहा कि “जश्न-ए-उड़ान” विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा पहचानने और खुले मंच पर उसे अभिव्यक्त करने का सशक्त अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों की उड़ान भर सकें।