चंडीगढ़: यूटी के सेक्टर 10 मे ब्लास्ट करने के पश्चात आरोपियों के ऑटो मे बहगने की cctv सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह ब्लास्ट रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर मे हुआ है। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। घटना सेक्टर-10 के मकान नंबर 575 में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी कंवरदीप कौर भारी पुलिस फ़ोर्स और डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंची। ब्लास्ट से घर में 7 से 8 इंच का गड्ढा पड़ गया। एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि ये प्रेशर ब्लास्ट था। जिससे घर में रखे गमलों और शीशे टूटे हैं। ऑटो में आए दो व्यक्तियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
ब्लास्ट के दौरान परिवार बरामदे में ही बैठा हुआ था। धमाके में इस्तेमाल सामग्री की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी पहुँच चुकी है। चंडीगढ़ पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश के लिए पंजाब और हरियाणा रवाना हो गई हैं। घटना के बाद शहर को सील कर दिया गया है। ब्लास्ट किस कारण हुआ इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस की टीमें पंजाब और हरियाणा के लिए रवाना हो चुकी है।