मोहालीः इमिग्रेशन का कारोबार करने वाले मोगा के प्रमुख व्यापारी राजदीप सिंह द्वारा बीते दिनों खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली गई थी। राजदीप ने बैंक के बाथरूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।
सुसाइड से पहले उन्होंने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उन्होंने 4 लोगों पर सुसाइड करने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे। इन लोगों में एआईजी गुरजोत कलेर का नाम भी सामने आया था। मृतक ने आरोप लगाए थे कि गुरजोत कलेर जो इमिग्रेशन के काम में उसका पार्टन भी था, उसे धमकाता था और उसने पुलिस कर्मियों को साथ लेकर उसे कहीं ले जाकर धमकाया था।
अब राजदीप सिंह को उसके घर से 2 लोगों द्वारा ले जाने का सीसीटीवी सामने आया है, ये वीडियो राजदीप की मौत से पहले का है। शक जताया जा रहा है कि ये एआईजी गुरजोत कलेर के पीएसओ हैं, जो उन्हें दोपहर करीब 12:30 बजे एक गाड़ी में ले गए और बैंक में आत्महत्या करने के बाद 2 लोग बैंक से बाहर भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ये वही दो भाई हैं जिन पर शक है। वहीं पुलिस को गाड़ी भी सरकारी होने का शक है।