जबलपुरः सीबीआई ने जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले को उनके साथी अधिकारी कर्मचारियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई रसल चौक के समीप स्थित सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में की गई। सीबीआई ने दावा किया है कि उन्होंने जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर को 7 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि राजस्थान के पान मसाला कारोबारी त्रिलोक चंद्र सेन ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि CGST के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले ने उनसे 1 करोड़ रुपए रिश्वत मांगी है।
नहीं तो GST चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी है। पान मसाला व्यापारी ने बताया कि वह अब तक 25 लाख रुपए दे चुका है लेकिन डिप्टी कमिश्नर मानने को तैयार नहीं है। सीबीआई ने शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि करने के बाद कार्रवाई की रणनीति बनाई और शिकायतकर्ता व्यापारी को 7 लाख रुपए बतौर रिश्वत देने के लिए भेजा। जबलपुर स्थित CGST ऑफिस में जैसे ही रिश्वत का लेनदेन हुआ, सीबीआई ने छापामार कार्रवाई कर दी।