मुक्तसर साहिबः फल खाना और उनका जूस पीना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। कई लोग फलों के जूस को घर पर बनाकर पीते हैं तो वहीं कुछ लोग इसको बाजार से खरीदकर पीते हैं। अगर आप भी बाजार से अपने सामने बनवाकर जूस पी रहे हैं तो आपको अब सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि दुकानों में जूस के नाम पर दुकानदार धड़ल्ले से एक केमिकल का इस्तेमाल कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने मुक्तसर साहिब में चर्चाओं का दौर तेज कर दिया है। माघी मेले में आए सिख समुदाय के लोगों ने एक दुकानदार को पाइनएप्पल जूस के नाम पर लोगों को केमिकल पिलाते हुए पकड़ा है। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि माघी मेले के अवसर पर लगे मेले में दुकानदार कैसे पाइनएप्पल जूस के नाम पर लोगों को पानी में केमिकल मिलाकर पीला रहा था। इस केमिकल का नाम क्या है इस बारे में अभी कोई जानकारी नही हैं।
इस दौरान वायरल वीडियो में निहंग सिंह ने दिखाया कि नोवा के स्पेशल नामक सूखे दूध के साथ पाइनएप्पल जूस में एक कैमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है। निहंग सिंह ने माघी के मेले में लोगों से इस तरह का जूस ना पीने की अपील की है। इस दौरान रेहड़ी चालक ने माना कि वह जूस के नाम पर कैमिकल लोगों को पिला रहे है। वहीं निहंग सिंह ने कहा कि वह अपने मालिक को यहां पर बुलाए और इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण दें। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर वह खुद कार्रवाई करेंगे और उक्त व्यक्ति को किसी पुलिस के हवाले नहीं करेंगे।
वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि कैमिकल नाम पर थोड़ा-थोड़ा जहर देकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है। 20 रुपए में यह जूस पिलाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे है। हैरानी की बात यह है कि उक्त रेहड़ी चालक के पास ना कोई मिक्सी है और ना ही कोई मशीन मौजूद है। रेहड़ी चालक पाउडर, कैमिकल और एक अन्य सफेद रंग की डिब्बी के जरिए लोगों को पाइनएप्पल के जरिए जहरीला जूस पिलाया जा रहा है। सिख व्यक्ति ने कहा कि मेले में 100 रेहड़ियां लगी हुई है। वहीं व्यक्ति ने भी माना कि मेले में और रेहड़ियां भी लगी है, जहां इसी तरह का जूस पिलाया जा रहा है।
इस दौरान मौके पर भारी हंगामा देखने को मिला। व्यक्ति ने कहा कि वह खुद फाजिल्का से है। रेहड़ी चालक से उसका कोई लेना-देना नहीं है और ना ही उसे किसी ने हाथ लगाया और ना ही धमकी दी है। व्यक्ति ने कहाकि रेहड़ी चालक से बरामद किए गए पैकेट और कैमिकल की लैब से जांच करवाई जाएगी। इस मामले को लेकर सेहत विभाग को सूचित कर दिया गया है। मौके पर पहुंची सेहत विभाग की टीम द्वारा बरामद किए गए कैमिकल के सैंपल लेकर लैब में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर सेहत विभाग की टीम का कहना हैकि लैब से रिपोर्ट आने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।