त्यार में पशुशाला जलकर राख,फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
ऊना/सुशील पंडित :बंगाणा क्षेत्र के अंतर्गत आते गांव त्यार खुरबाई में आग लगने से पशुशाला जल कर राख हो गई। आग से पीड़ित गुरबचन सिंह का करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है । अचानक लगी आग स्लेटपोश पशुशाला में भड़क उठी।और पशुशाला को अपनी चपेट में ले लिया । पशुशाला में लगी आग से पीड़ित की पशुशाला में रखी इमारती लकड़ी, पशुओं का चारा 15 क्विंटल तुडी जल कर राख हो गई । आग की सुचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई ।कर्मियों ने मौका पर पहुंचकर आग को बुझा दिया । आग से करीब 50 हजार का नुक्सान बताया जा रहा है। आग से रिहायशी मकान जलने से बचा लिय गए।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।