नई दिल्ली : महाराष्ट्र के बीड में जिजाऊ मल्टीस्टेट घोटाले में एक व्यवसायी पर आरोप लगाने से बचने के लिए इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े ने 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। उसने 5 लाख रुपये की रिश्वत ले ली थी। इस मामले में बीड की वित्तीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सहित सहायक पुलिस अधिकारी और निजी इस्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इसके बाद से इंस्पेक्टर और सहायक फौजदार आरबी जाधवर फरार हैं। गुरुवार रात जब बीड के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने इंस्पेक्टर हरिभाऊ खाड़े घर की तलाशी ली, तो उनके किराए के घर में एक करोड़ आठ लाख रुपये नकद, 10 तोला सोना, साढ़े 5 किलो चांदी और 6 स्थानों की संपत्ति के दस्तावेज मिले।
पुलिस उपाधीक्षक शंकर शिंदे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस निरीक्षक हरिभाऊ खाड़े औकर सहायक फौजदार आरबी जाधवर दोनों को निलंबित किया गया है। ये दोनों वित्तीय अपराध शाखा में कार्यरत हैं। बीड में जिजाऊ मल्टीस्टेट के अपराध में किसी बिल्डर पर आरोप न लगे, इसलिए 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी।