ऊना/सुशील पंडित: बीते 21 नवंबर 24 को मार-पीट करने के आरोप पर पुलिस थाना हरोली में महिला ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस थाना हरोली में दी शिकायत में प्रियंका पत्नी संदीप कुमार निवासी गांव पंजावर तह, हरोली जिला ऊना ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया कि बीते 21.11.2024 को इसके पति संदीप कुमार व अंजना कुमारी ने इसके साथ मारपीट व गाली-गलौज किया था जिससे इसे काफी चोटें आई थी I वहीं मैडिकल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर ने चोट को गंभीर पीड़ादायक (grievous) बताया ।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर संदीप कुमार ,अंजना कुमारी पत्नी अकबर सिंह निवासी गांव पंजावर के विरुद्ध धारा 115(2), 117(2), 3(5) BNS के तहत थाना हरोली में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।