पटियालाः अदालत में यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों, पायल मलिक और कृतिका मलिक के खिलाफ वकील देवेंद्र राजपूत द्वारा एक शिकायत दर्ज की गई है। यह मामला पायल मलिक द्वारा मां काली के रूप में एक वीडियो बनाने से संबंधित है, जिसमें उन्होंने मां काली का रूप धारण किया था, जिसमें चेहरे पर काला मेकअप, सिर पर मुकुट, गले में नींबू की माला और हाथ में त्रिशूल था।
इस वीडियो को शिवसेना हिंद ने आपत्तिजनक माना और 20 जुलाई 2025 को मोहाली के जीरकपुर में पुलिस में शिकायत दर्ज की। शिकायत में कहा गया कि पायल ने मां काली के स्वरूप को असंवेदनशील और अशोभनीय तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुईं। इसके बाद एडवोकेट देवेंद्र राजपूत ने पटियाला कोर्ट में याचिका दायर की, जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया और पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट मांगी। पायल मलिक ने बाद में पटियाला के काली माता मंदिर में जाकर माफी मांगी।
यह मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहा और कोर्ट द्वारा नोटिस जारी किए जाने की खबर 26 जुलाई 2025 को सामने आई। वर्तमान में इस मामले में कोर्ट की कार्यवाही और पुलिस की जांच चल रही है। अधिक जानकारी के लिए कोर्ट की अगली सुनवाई और पुलिस की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा।