अवैध कटान खैर के मोच्छे घंडावल डिपो में पहुंचे, बन विभाग और पुलिस जांच में जुटे
ऊना /सुशील पंडित: बसाल फॉरेस्ट रेंज के तल्प गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कटान पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध कटान में मिले खैर और शहतूत के मोच्छों (लकड़ी) को कब्जे में लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में वन रक्षक तरसेम कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 अगस्त को गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर जंगल में तल्प के नाले के पास पहुंची तो चोरी से अवैध रुप से काटे 12 खैर के वृक्ष हरे/सूखे जड़ से उखाड़े हुए व जापानी तूत का एक पेड़ काटे हुए पाए गए । जबकि मौके पर से वन काटू ट्रैक्टर को भगा कर ले जा चुके थे । छानवीन के दौरान जब वन विभाग की टीम
शक्ति चंद के नाम पंजीकृत कोयला बनाने वाली भट्ठी जोकि डठवाडा गांव में स्थित है पर पहुंचे तो वहां झाडियों में खैर के कुछ मौछे खैर, ठुंठ व जापानी तूत के कुछ मौछे झाड़ियों में छुपा कर रखे हुए मिले । जिस पर आरोपितों को मौके पर बुलाकर पूछताछ अम्ल में लाई गई, जिन्होंने माना कि इन्होंने यह पेड लेवर से कटवाये हैं तथा ट्रैक्टर संख्या (एचपी 19- 2978) में लोड करके कोयला भट्ठी में पहुंचाये गये हैं । जंगल UPF तल्प में चोरी से काटे व उखाड़े गए खैर वृक्षों के 76 मौछे तथा जपानी तूत के 09 मौछे, खैर के ताजा काटकर उखाड़े खैर ठुंठ 12 व पुराने उखाड़े खैर ठुंठ 11 मिले हैं जिनका वजन लगभग 10 क्विंटल है।
जिसे बन विभाग द्वारा कब्जे में लिया गया है । इन सभी जब्तशुदा खैर मौछों, खैर ठुंठों व जापानी तूत के मौछों की अनुमानित राशि लगभग 4,23526 रूपये आंकी गई है।
वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने शक्ति चन्द पुत्र अमर चन्द व नीरज कुमार पुत्र शक्ति चन्द निवासी गांव धुसाड़ा तह0 अम्ब जिला ऊना के विरुद्ध धारा 303(2), 3(5) BNS & 32, 33 ,41, 42 वन अधिनियम के तहत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।