लुधियाना: थाना तीन के अंतर्गत आने वाले ढोका मोहल्ले में रविवार दोपहर एक सनसनीखेज मामला सामने आया। तीन साल की मासूम बच्ची के साथ 9 साल के लड़के द्वारा जबरदस्ती की कोशिश किए जाने का आरोप लगा है।जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय बच्ची अचानक घर से लापता हो गई। जब मां ने तलाश शुरू की तो बच्ची उन्हें घर के ऊपरी कमरे में मिली। मां के अनुसार, वहां बच्ची 9 साल के लड़के के साथ कंबल में संदिग्ध हालत में थी।
यह देखते ही उसने शोर मचाया और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। बच्ची की मां के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष प्रवासी हैं और ढोका मोहल्ले में किराए के मकानों में रहते हैं। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।