जालंधर: महानगर के लाडोवाली रोड पर स्थित ए टू जैड ओवरसीज के मालिक पर लाखों की ठगी के मामले में थाना नई बारादरी में केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक ए टू जैड ओवरसीज की मालिक जतिंदरजीत कौर के खिलाफ क्लाइंट से 3.50 लाख का फ्रॉड करने की शिकायत दर्ज करवाई है। जतिंदरजीत ने करीब पांच साल पहले यह फ्रॉड किया था जिसके बाद अब जाकर जब पुलिस को शिकायत मिली है जिसके पुलिस द्वारा जांच करने पर के बाद केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार चरणजीत सिंह निवासी गुरू नानक पुरा वैस्ट ने बताया कि 2019 को उक्त आरोपी ने उसे ओर उसके परिवार को 22 लाख रुपए में कनाडा में सैटल करने का भरोसा दिया था। आरोप है कि उन्होंने पासपोर्ट, दस्तावेज और साढे तीन लाख रुपार एडवांस में ले लिए थे एजेंट जतिंदरजीत कौर ने उन्हें भरोसा दिया कि एक माह में उसकी पत्नी को कनाडा भेजा जाएगा और फिर एक साल के भीतर पूरे परिवार को भी कनाडा भेज दिया जाएगा।
जब एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी काम नहीं हुआ तो चरणजीत सिंह के पूछने पर वह टालमटोल करने लगी ओर काफी समय बीत जाने के बाद जब चरणजीत सिंह ने अपने पैसे वापिस मांगे तो वह हर बार बहाना बनाती रही।
पुलिस को शिकायत देने के बाद उक्त आरोपी ने गलती मान ली और डेढ़-डेढ़ लाख रुपए के दो चैक देकर राजीनामा कर लिया। लेकिन जब उसने चैक लगाए तो अकाउंट में पैसे न होने पर चैक बाउंस हो गए। जिसके बाद दोबारा से चरणजीत सिंह ने जतिंदरजीत के खिलाफ शिकायत दी ओर उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया।