ऊना/सुशील पंडित:ऊना के रक्कड़ कॉलोनी में पुराने वाहनों का व्यापार करने वाले व्यक्ति पर धोखे से एक कर्ज भरी कार बेचने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊना सदर थाने में दी शिकायत में सुरिंदर नाथ पुत्र तरसेम लाल, निवासी संतोषगढ़ ने दावा किया है कि पिछले साल रक्कड़ कॉलोनी के रहने वाले अमित गुप्ता पुत्र राम किशन से उसने स्विफ्ट डिजायर कार, संख्या (एचपी72सी-8935) खरीदी थी। सुरिंदर का कहना है कि उसने कार के लिए अमित गुप्ता को 4,25,000 रु का भुगतान भी कर दिया था।
लेकिन बाद में पता चला कि कार के ऊपर पुराने मालिक का दो लाख रूपए कर्ज है। अमित गुप्ता ने गाड़ी के पुराने मालिक के फर्जी हस्ताक्षर करके जाली शपथ पत्र तैयार किया था। उसी शपथ पत्र के आधार पर गाड़ी उसे बेच दी। सुरिंदर का दावा है कि अभी भी गाड़ी पर दो लाख रूपए का कर्ज खड़ा है। सदर थाने में वीरवार को अमित गुप्ता के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हो गई है।