ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना गगरेट में स्टोन क्रेशर मालिक ने धमकाने व पैसे न देने पर अंजाम भुगतने के आरोप लगाते हुए अमरीश राणा,अमित मनकोटिया व दो अन्य लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कुंवर संदीप सिंह मालिक प्रो ठाकुर स्टोन क्रैशर गुगलैहड़ ने अमरीश राणा, अमित मनकोटिया और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।
शिकायत में बताया गया कि दिनांक 15 अप्रैल को रात लगभग 10 बजे आरोपित अमरीश राणा और अमित मनकोटिया अपने दो अन्य साथियों के साथ एक गाड़ी में सवार होकर क्रशर साइट पर पहुंचे। वहां उन्होंने जेसीबी और टिप्पर चालकों को गालियां दीं, धमकाया और गाड़ियों के टायर्स की हवा निकाल दी। साथ ही जेसीबी और टिप्पर के इंजनों में कोई पदार्थ डाल दिया जिससे वाहन स्टार्ट होना बंद हो गए। इससे पहले भी 12 अप्रैल को भी अमरीश राणा अपने साथियों के साथ क्रशर साइट पर आकर कर्मचारियों को धमका कर चला गया था।
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि अमरीश राणा पहले भी साईं स्टोन क्रशर बढ़ेडा राजपूता के मालिक रोहित कुमार मेहता से पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे चुका है, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने।शिकायतकर्ता की शिकायत पर कारवाई करते हुए अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है ।एसपी ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।