ऊना /सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में उच्च शिक्षा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार क्रैक अकादमी द्वारा आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा “मेरे शहर के 100 रतन” के संदर्भ में एक कैरियर परामर्श सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्रैक अकादमी के ऑफिशियल आदित्य चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया और उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि क्रैक अकादमी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराना तथा उनकी बौद्धिक क्षमता, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को विकसित करना है। संस्थान विद्यार्थियों को यूपीएससी, एचपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे तथा अन्य सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं हेतु तैयार करता है।कार्यक्रम के दौरान छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया तथा चयनित छात्रों का नामांकन किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि महाविद्यालय के 140 विद्यार्थियों ने क्रैक अकादमी द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को न केवल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि उनके कैरियर निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।