बीकानेरः छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर में कार गिरने का मामला सामने आया है जिसमें सवार 2 युवकों में से एक की मौत हो गई जबकि एक बच गया। वहीं दूसरे युवक की मौत हो गई। चौंकाने वाली बात ये रही कि कार से निकलकर अपनी जान बचाने वाले युवक ने हादसे के बारे में किसी को नहीं बताया। पूछताछ के लिए अब उसे थाने लाया गया है। हादसा के बारे में आगामी जांच की जा रही है।
जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तरगढ़ में स्थित इंदिरा गांधी नहर की मुख्य शाखा आरडी 647 में एक कार गिर गई थी। इस कार में तुलछाराम उर्फ लक्ष्मण (25) पुत्र श्रवणराम मेघवाल निवासी घट्टू कोलायत और सुनील पुत्र संपत लाल मेघवाल (25) निवासी घट्टू नोखा कार में सवार थे। कार को सुनील चला रहा था। अचानक कार का बैलेंस बिगड़ा और नहर में गिर गई। तुलछाराम कार से बाहर नहीं निकल पाया जिससे वह ढूब गया। अब नहर में तलाश हो रही है। पुलिस के साथ स्थानीय ग्रामीण भी शुक्रवार सुबह से उसकी तलाश कर रहे हैं।
उधर, पुलिस सुनील को थाने लेकर पहुंची है। जहां उससे पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली जा रही है। डर के कारण उसने किसी को बताया नहीं या फिर कोई और कारण रहा? इस बारे में पता लगाया जा रहा है। छत्तरगढ़ पुलिस और एसडीआरएफ की टीम के साथ ही ग्रामीणों ने कार को ढूंढ़कर बाहर निकाला। आगामी जांच जारी है।