महेंद्रगढ़ः हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कार की खिड़कियों से निकलकर स्टंट करने की वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन मोड में आ गई। जिसके बाद पुलिस ने कार की पहचान करके दोनों कारों को इंपाउंड कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यातायात नियमों की अवहेलना और हुड़दंगबाजी करने वालों के खिलाफ सख्ती ये यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें महेंद्रगढ़ से दादरी रोड पर दो कारों में सवार कुछ युवक गाड़ी के शीशे खोलकर और बाहर निकलकर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने तुरंत प्रभाव से थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उच्च अधिकारियों के आदेशों की अनुपालना करते हुए थाना सदर पुलिस ने दोनों कारों को मोटर व्हीकल एक्ट के विभिन्न प्रावधानों के तहत इंपाउंड कर जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस प्रशासन ने इस कार्रवाई के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया है कि सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने या स्टंटबाजी कर अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।