चंडीगढ़ः रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, देर रात 3 बजे हिमाचल गाड़ी नंबर ऑल्टो एसपी 22 ई 4924 में सवार 2 युवक प्लेटफार्म में गाड़ी लेकर पहुंच गए। इस दौरान ट्रैक पर युवकों की गाड़ी फंस गई। गनीमत यह रही कि इस घटना के दौरान ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आ रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कार को ट्रैक से बाहर निकाला गया और युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है कि दोनों युवक गाड़ी लेकर प्लेटफार्म में कैसे पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। पुलिस का कहना है कि दोनों का मेडिकल करवाया जा रहा है। काबू किए गए दोनों युवकों की आयु 25 से 26 वर्ष बताई जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।
