लुधियानाः शहर के रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस समय हंगामा हो गया जब प्लेटफॉर्म के बाहर सो रहे एक युवक पर व्यक्ति ने कार चढ़ा दी जिससे युवक की कमर टूट गई और वह सड़क पर दर्द से तड़पता रहा। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को काबू किया और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान छणकू के रूप में हुई है।
जानकारी देते पीड़ित छणकू ने बताया कि वह फिरोजपुर रोड स्थित किंग्स विल्ला मैरिज पैलेस में वेटर का काम करता है। वह पिछले करीब 5 साल से फिरोजपुर से काम करने आता रहता है और इन दिनों करीब डेढ़ महीने से वहीं रह रहा था। बीती रात उसे अपने गांव सवाया जाना था, लेकिन नींद लग जाने के कारण वह प्लेटफॉर्म के बाहर लेट गया। इसी दौरान एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उस पर गाड़ी चढ़ा दी। जब वह चिल्लाया तो वहां मौजूद ऑटो चालकों ने ड्राइवर को बताया कि उसकी गाड़ी के नीचे व्यक्ति आ गया है, इसके बावजूद आरोपी ने गाड़ी नहीं रोकी। बाद में पुलिस कर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है। उसने मांग की है कि जब तक वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता, तब तक आरोपी को छोड़ा न जाए।
इस मामले में जीआरपी के अधिकारियों से देर रात संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। थाने का गेट भी नहीं खोला गया, जब संतरी की पोस्ट पर जाकर गेट ना खोलने के बारे में पूछा गया तो संतरी भी पोस्ट खाली छोड़ चला गया, जिससे पुलिस का पक्ष सामने नहीं आ सका।
