बठिंडाः जिले के प्रसिद्ध फरीद कार बाजार में शनिवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद बाजार में सनसनी फैल गई और कारोबारी दहशत में आ गए।
फरीद कार बाजार के मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर के समय एक युवक पेट्रोल वेरिएंट की अपनी पुरानी स्विफ्ट कार में बाजार पहुंचा था। युवक ने 2016 मॉडल की एक नई स्विफ्ट कार की टेस्ट ड्राइव लेने की इच्छा जताई। कार मालिक ने अपने एक कर्मचारी को उसके साथ भेज दिया ताकि टेस्ट ड्राइव के दौरान निगरानी रखी जा सके, लेकिन जैसे ही कार कुछ दूर तक पहुंची, आरोपी युवक ने अचानक अपनी जेब से पिस्तौल निकाल ली और कार में बैठे कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दी। उसने कर्मचारी को बीच रास्ते पर उतार दिया और कार लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।