ऊना/सुशील पंडित: इस वर्ष थाना हरोली द्वारा पकड़े गए चिट्टे के आंकड़े को 100 ग्राम से पार पहुंचा दिया है | नशे का कारोवार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ शिंकजा निरन्तर कसा जा रहा है । नशे के कारोबारियों के खिलाफ एक ओर प्रहार करते हुए हरोली पुलिस ने कार सवार एक युवक को 5.54 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है |
पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन के निर्देशानुसार अनिल पटियाल उपमंडल पुलिस अधिकारी हरोली व निरीक्षक सुनील कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ जीरो टालरेंस पर कार्य कर रहे हैं |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती कल शाम पुलिस चौकी पंडोगा ने चौकी प्रभारी एसआई रणजीत परमार की अगुवाई मे ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर मैड़ी मेला के चलते पंजाब राज्य से आने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी | चेकिंग दौरान कार संख्या ( HP21C-3166) को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार चालक से 5.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है | आरोपित युवक की पहचान विवेक कुमार निवासी जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है | थाना प्रभारी ने बताया कि मामले मे शीघ्र ही और गिरफ्तारी की जा सकती है |आरोपित युवक के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।