जालंधर (ens): थाना बारादरी के अधीन पड़ते बस स्टैंड फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार एक गाड़ी पुल पर खालसा कॉलेज की ओर जाती पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी हासिल नहीं हुई है।
इस हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों को कुछ लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही अस्पताल ले गए। फ्लाईओवर पर टाटा पंच गाड़ी नंबर PB08 EY 4477 की क्षतिग्रस्त हालत को देखकर लगता है कि गाड़ी में सवार लोगों की हालत भी गंभीर होगी।
फिलहाल पुलिस और SSF फोर्स की टीम ने मौके पर पहुँच कर पुल से गाड़ी को हटवा दिया है। तांकि कोई अन्य हादसा न घट जाये।