चंबा: पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर देर रात करीब 1:30 बजे एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए हैं वहीं दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सुरक्षित निकाले गए लोगों को उपचार के लिए मेडिकल-कॉलेज चंबा में भेज दिया है।
कार में सवार सभी लोग पंजाब के संगरुर के रहने वाले हैं। मणिमहेश यात्रा पर आए थे। जानकारी के अनुसार, ये सभी श्रद्धालु रात करीब 1:30 बजे मणिमहेश यात्रा से आ रहे थे। श्रद्धालुओं की कार दुर्गेठी के धाई देवी मंदिर के पास कुत्ते को बचाने के प्रयास में करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसे के समय गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे। दो लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके मेडिकल कॉलेज चंबा में भेज दिया है।
तीनों की तलाश जारी
इस हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्कयू ऑपरेशन शुरु कर दिया है। वहीं अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग भी नहीं मिला है। एसपी चंबा का कहना है कि – भरमौर नेशनल-हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। रात को ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरु कर दी। तीन लापता लोगों की तलाश जारी है। छानबीन के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा।
प्रशासन ने की लोगों से की अपील
चंबा में होने वाली बारिश के चलते डीसी चंबा ने लोगों और मणिमहेश यात्रियों से चंबा भरमौर यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण चंबा भरमौर नेशनल हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते श्रद्धालु और बाकी लोग सुरक्षा के लिहाज से चंबा के आगे की यात्रा न करें।