चंबाः हिमाचल के चंबा-सलूणी-लंगेरा मुख्य मार्ग पर किहार के उपरी हिस्से में बारिश व ओलावृष्टि के चलते नाले का जलस्तर बढऩे से काफी तादाद में वाहन मलबे में दब गए। साथ ही मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इसके चलते मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। वहीं चंबा जिले में शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार 60 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं।
हादसा चंबा-तीसा मार्ग पर देर रात पुखरी के समीप हुआ। हादसे में 80 वर्षीय गुरध्यान पुत्र माधो राम निवासी गुमरियाडू डाकघर कंदला की माैत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि नाले के बढ़ते जलस्तर के चलते कुछ देर के लिए स्थानीय लोग डर से सहम गए। बारिश का दौर थमने के साथ ही लोगों ने मलबे में दबी गाडिय़ों को बाहर निकालने का काम आरंभ करने के साथ ही लोक निर्माण विभाग को सूचित किया। सूचना पाते ही लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी मशीनों संग मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर वाहनों की आवाजाही को बहाल करने के लिए काम शुरू कर दिया गया है।