बिलासपुरः राष्ट्रीय राजमार्ग 130A पर शनिवार दोपहर 5 दोस्त भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 दोस्तों की हालत गंभीर है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पवन रात्रे (42), जयंत वैष्णव (34), विजय राजपूत, मोनू यादव (24) और सुरेश वसुदेव (38) निवासी पड़ावपारा मोहल्ला कार पर सवार होकर रोज की तरह अपने काम बोर पंप बनाकर घर लौट रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे छोटे बिनोरी और बड़े बिनोरी के बीच खतरनाक मोड़ पर कार बेकाबू हो गई और बाउंड्रीवाल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार पवन रात्रे, जयंत वैष्णव और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल मोनू यादव और सुरेश वसुदेव को गंभीर स्थिति में 108 के जरिए अस्पताल रेफर किया गया।
काठाकोनी के ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार काठाकोनी के विजय राजपूत समेत उनके चारों साथी राष्ट्रीय राजमार्ग में अपने घर के सामने ही बोर पंप बनाने का कार्य करते थे। यह काम वे बचपन से ही करते आ रहे हैं। विजय ने सप्ताह भर पहले ही सालों चली कार को खरीदा था। उनका मानना है कि नौसिखिया ड्राइवर होने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई। बड़े हादसे का रूप ले लिया। मामले में पुलिस ने बताया कि 2 लोगों की हालत नाजुक है। उनका इलाज चल रहा है, जबकि 3 युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।