मोगाः एक तेज रफ्तार कार ओवरटेक करने के चक्कर में पलट जाने के मामला सामने आया है। घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची समाज सेवी सोसायटी और पुलिस टीम ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की आगामी कार्रवाई शुरू की।
Punjab News: Overtake करते समय कार हुई हादसाग्रस्त, एक की मौ*त, एक घायल
NEWS:https://t.co/ziJD8GplTN pic.twitter.com/6bID5nkemL— Encounter India (@Encounter_India) April 21, 2025
जानकारी देते समाज सेवा सोसायटी के प्रधान गुरसेवक सिंह ने बताया कि देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि मोगा-कोटकपूरा बाईपास के साथ लगते गांव महमें वाला रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जब हम टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां एक कार पलटी हुई थी और 2 युवक घायल पड़े हुए थे जिन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक को गंभीर घायल होने के चलते रेफर कर दिया।
उन्होंने बताया कि जानकारी जुटाने पर उन्हें पता चला कि गांव महमें वाला रोड पर गोलाई वाला मोड़ होने के चलते एक वाहन इनकी कार को ओवरटेक कर रहा था कि अचानक इनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और इनकी कार पलट गई। उन्होंने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद कार को सीधा किया गया और घायलों को बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।