भिवानीः हरियाणा के भिवानी जिले में कार बेकाबू होकर सड़क से उतरकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 5 युवकों में से 4 की मौत हो गई, जबकि 1 युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं मृतकों में 2 सगे भाई शामिल है। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय राजेश, 25 वर्षीय कर्मबीर, 23 वर्षीय कोमल और 26 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है। ये सभी भिवानी के गांव बुढ़ेड़ा के रहने वाले थे। इनमें कर्मबीर और कोमल दोनों सगे भाई थे। वहीं, घायल अंकित भी इसी गांव का रहने वाला है।
हादसा गांव अमीरवार व गांव बुढ़ेड़ा के बीच हुआ है। जिस समय हादसा हुआ, तब ये सभी घर लौट रहे थे। गांव बुढ़ेड़ा के निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि कर्मबीर, कोमल और अंकित उसके चचेरे भाई थे। ये देर रात कार में सवार होकर ढिगावा से गांव बुढ़ेड़ा आ रहे थे। इसी दौरान गांव अमीरवार-बुढ़ेड़ा एरिया में उनकी कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसा भयानक था, जिसकी तेज आवाज हुई। इसे सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दी।
वहीं, इस मामले में लोहारू पुलिस थाने के जांच अधिकारी एसआई अशोक कुमार ने बताया है कि कार पलटने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा पांच युवक थे जो टाटा हैरियर गाड़ी से गांव भुगला से गांव बुढ़ेड़ा के घर आ रहे थे और अमीरवास गांव में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से कार पलट गई। जिसके कारण 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और एक युवक को हिसार जिंदल अस्पताल में रेफर किया गया है। उन्होंने कहा कि घायल युवक ने बताया कि गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ है उन्होंने कहा कि गाड़ी पहले पानी के टैंक से टकराकर पेड़ से टकराई और पलट गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा दिया है और आगामी करवाई जारी है।