मोगा: पंजाब के विभिन्न जिलों की तरह मोगा में भी मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर के इकलौते ओवरब्रिज के नीचे करीब 15 से 20 फुट तक पानी भर गया। इसी दौरान गांव हिम्मतपुरा का एक परिवार जब अपने एक सदस्य की एमआरआई करवाने शहर आ रहा था, तो उनकी कार जलभराव में फंसकर डूबने लगी। कार में दो युवतियां और दो पुरुष सवार थे।
जैसे ही कार पानी में डूबी, परिवार ने शीशे खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की और कार की छत पर चढ़ गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और संस्थाओं ने कार सवार चारों को सुरक्षित बाहर निकाला। समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य, जिनमें मोगा नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी भी शामिल थे। नगर निगम कर्मियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद डूबी हुई कार को पानी से बाहर निकाला। मीडिया से बातचीत में पीड़ित प्रकाश सिंह ने बताया कि वे अपनी बहन के टांग में चोट लगने के कारण उसे एमआरआई के लिए अस्पताल ले जा रहे थे।
कार के शीशे बंद थे, जिस कारण अंदाजा नहीं लग पाया कि पानी इतना गहरा है। जब मेयर बलजीत सिंह चानी से नगर निगम की लापरवाही को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसे “कुदरत का कहर” बताया और कहा कि निगम के कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं।