अमृतसरः पंजाब में लूटपाट और चोरी का ग्राफ इतना बढ़ गया हैकि रोजाना स्नेचिंग और चोरी के कई मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला अमृतसर जालंधर हाइवे पर स्थित मालिया गांव के पास से सामने आया है। जहां पेट्रोल पंप पर कार सवार युवक पेट्रोल डलवाने के लिए आए।
इस दौरान पेट्रोल डलवाकर युवक बिना पैसे दिए वहां से गाड़ी भागा कर ले गए, पेट्रोल पंप कर्मी देखते ही रह गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की सूचना कर्मियों ने पंप के मालिक और पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस कार में युवक आए थे उसका नंबर जालंधर का है।