ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के अंतर्गत आते गांव त्यूडी में बच्चों को स्कूल लेकर आ रही बस की चाबी निकालकर कार चालक चलता बना।शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुभाष चन्द(66) पुत्र सूरत राम निवासी गांव त्यूड़ी तह0 व जिला ऊना ने बताया कि आज सुबह ज़ब यह त्युड़ी बस स्टैंड पर बैठा था तो SSRVM स्कूल की बस आई तथा उसी समय अम्ब की तरफ से एक कार आई जिसने बस का रास्ता रोक लिया व कार से उतरकर कार चालक जीवन कुमार पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव धुसाड़ा व इसकी पत्नी ने स्कूल बस चालक क़े साथ गाली गलोच व मारपीट की तथा बस की चाबी निकालकर ले गए।
वहीं पता चला है कि कार चालक जीवन कुमार का बच्चा इसी स्कूल में पढ़ता है, गांव धुसाडा से बच्चा इसी बस में सवार होकर स्कूल जाता है इस को लेकर बस ड्राइवर और बच्चे के अभिभावकों में तनातनी होने की सूचना है।
वहीं इस संबंध में पुलिस ने कार चालक जीवन कुमार के विरुद्ध धारा 126(2),115(2),352,3(5) of BNS
के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।