सूरतः गुजरात के सूरत में एक पेट्रोल पंप पर कार चालक द्वारा घटना को अंजाम देने की खौफनाक घटना सामने आई है। घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां वीडियो में दिख रहा है कि पंप पर सफाई कर रही महिला को Hyundai Creta Car चालक ने कुचल दिया। दरअसल, महिला पेट्रोल पंप पर साफ-सफाई का काम कर रही थी। तभी एक कार तेल भरवाने के लिए आई।
Petrol Pump पर महिला पर कार चालक ने चढ़ाई गाड़ी, रूह कंपा देगा यह वायरल Videohttps://t.co/DgrMvyLWBy#LokSabha #Eternal #MiG21 #ORMxBvlgariParagonSG pic.twitter.com/I6rlqHlXSM
— Encounter India (@Encounter_India) July 22, 2025
तेल भरवाने के बाद कार सवार ने अचानक महिला पर गाड़ी चढ़ा दी, जब कार ने महिला को कुचल दिया, तो पेट्रोल पंप के कर्मचारी भागकर आए। यह हादसा इतना भयावह है कि इसे देखकर हर किसी का दिल दहल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे एक छोटी सी लापरवाही ने एक मासूम जिंदगी को खतरे में डाल दिया। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला पेट्रोल पंप पर झाड़ू लगाकर कचरा इकट्ठा कर रही थी। उसी समय, एक सफेद रंग की Hyundai Creta कार, जो ईंधन भरवाने के बाद वहां से निकलने वाली थी। अचानक उस महिला की ओर बढ़ी और उसे कुचल दिया। कार का ड्राइवर शायद महिला की मौजूदगी से अनजान था। इसलिए उसने गाड़ी को आगे बढ़ाया और कार का अगला पहिया सीधे बुजुर्ग महिला के ऊपर चढ़ा दिया।
हादसे के तुरंत बाद पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी मच गई। पास में मौजूद एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने दौड़कर ड्राइवर को चिल्लाकर गाड़ी रोकने के लिए कहा। ड्राइवर को शुरू में समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन जैसे ही उसे अपनी गलती का एहसास हुआ, उसने तुरंत गाड़ी रोकी। आसपास के लोग भी दौड़कर आए और घायल महिला को बचाने लगे।